सीएसआईआर - एचआरडीजी
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर), भारत सार्वजनिक रूप से निधिबद्ध विश्व के विशालतम अनुसंधान एवं विकास संगठनों में से एक प्रमुख राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास संगठन है । वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकीय मानव संसाधन विकास के लिए सीएसआईआर के अग्रणी सतत योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है । सीएसआईआर का एक प्रभाग, मानव संसाधन विकास समूह (एचआरडीजी) इस उद्देश्य को विभिन्न अनुदानों, फेलोशिप स्कीमों आदि के माध्यम से साकार करता है ।
मानव संसाधन विकास समूह जिज्ञासु समाज एवं तेजी से विकसित होने वाली ज्ञान अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है । इसकी अनेक स्कीमों में वैज्ञानिकों की व्यापक श्रेणियां (15 से 65 वर्ष की आयु) शामिल हैं |